Spread the love

साथी यो पिछले कई वर्षों से जो कार्य शिक्षा क्षेत्र को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से अपनी टीम के साथ कर रहा हूं उसके आप सभी साक्षी भी है और प्रतिदिन मेरे कार्य पर आपकी नजर भी है इसी ग्रुप के माध्यम से।

इसमें कोई शक नहीं कि जो संघर्ष में अपनी टीम के साथ कर रहा हूं आने वाले समय में आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से यह संघर्ष रंग लाएगा और हम सभी मिलकर शिक्षा क्षेत्र को नई दशा एवं दिशा देने में अवश्य सफल होंगे।

मेरे इस संघर्ष में आप सभी साथी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दे रहे है जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं लेकिन अब अपने इस संघर्ष को और गति देने के लिए मुझे कुछ और ऐसे नए साथियों की आवश्यकता है जो मुझे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा का समय दे सके निस्वार्थ भाव से।

यह समय आप जहां पर भी है वहीं से मुझे दे सकते है और इस समय में आपको दूसरे साथियों से संपर्क करके जो कार्य और संघर्ष हम कर रहे हैं उसकी जानकारी उनको कॉल के माध्यम से देना है। आपको किन साथियों से संपर्क करके उनको यह जानकारी कैसे देनी हैं उसमे मैं व्यक्तिगत तौर पर आपको उपलब्ध कराऊंगा।

इस कार्य के लिए मुझे हर जिले से केवल दो से चार साथियों की आवश्यकता है जिसके लिए आप मुझसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं न की इस ग्रुप के माध्यम से।

मुझे पता है कि जब आप सभी साथी इस मैसेज को देखेंगे तो बहुत सारे साथी सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएंगे लेकिन ध्यान रखना यह कार्य जो साथी पहले संपर्क करेगा उसी को ही दिया जाएगा। कोई भी साथी चाहे वह पुरुष हो या महिला इस कार्य के लिए आगे आ सकते हैं। बस एक योग्यता संपर्क करने वाले साथी में होनी चाहिए और वह हैं कम्युनिकेशन स्किल्स और समर्पण भाव।

एक बार पुनः आपसे निवेदन है कृपा करके इस संबंध में जल्द से जल्द मुझसे संपर्क कीजिएगा ताकि आगे जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य किया जा सके।

सादर नमन सभी साथियों को।
डॉ कुलदीप मलिक, शिक्षक नेता
संस्थापक: शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
सम्पर्क सूत्र : 9871282232

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बरवाल मंडल कमेटी प्रभारी जिला सचिव पवन कश्यपं जी द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम बरवाला की #कश्यप चौपाल पर #कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों का आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्यतय उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष Love Kas जी पूर्व मंत्री श्री Omveer Tomar जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस श्रीमती रमा कश्यप जी गोंडा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र चौहान जी जिला उपाध्यक श्री राजीव सैन जी जिला जिला महासचिव श्री धर्मेंद्र तोमर जी महासचिव राजीव कश्यप जी जिला सचिव अनुज कश्यप जी युवा समाज सेवी श्रीमती सीमा कश्यप जी किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री गौरव ढाका जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री अभी शर्मा जी एवं सैकड़ो ग्रामवासी।

×