साथी यो पिछले कई वर्षों से जो कार्य शिक्षा क्षेत्र को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से अपनी टीम के साथ कर रहा हूं उसके आप सभी साक्षी भी है और प्रतिदिन मेरे कार्य पर आपकी नजर भी है इसी ग्रुप के माध्यम से।
इसमें कोई शक नहीं कि जो संघर्ष में अपनी टीम के साथ कर रहा हूं आने वाले समय में आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से यह संघर्ष रंग लाएगा और हम सभी मिलकर शिक्षा क्षेत्र को नई दशा एवं दिशा देने में अवश्य सफल होंगे।
मेरे इस संघर्ष में आप सभी साथी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दे रहे है जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं लेकिन अब अपने इस संघर्ष को और गति देने के लिए मुझे कुछ और ऐसे नए साथियों की आवश्यकता है जो मुझे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा का समय दे सके निस्वार्थ भाव से।
यह समय आप जहां पर भी है वहीं से मुझे दे सकते है और इस समय में आपको दूसरे साथियों से संपर्क करके जो कार्य और संघर्ष हम कर रहे हैं उसकी जानकारी उनको कॉल के माध्यम से देना है। आपको किन साथियों से संपर्क करके उनको यह जानकारी कैसे देनी हैं उसमे मैं व्यक्तिगत तौर पर आपको उपलब्ध कराऊंगा।
इस कार्य के लिए मुझे हर जिले से केवल दो से चार साथियों की आवश्यकता है जिसके लिए आप मुझसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं न की इस ग्रुप के माध्यम से।
मुझे पता है कि जब आप सभी साथी इस मैसेज को देखेंगे तो बहुत सारे साथी सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएंगे लेकिन ध्यान रखना यह कार्य जो साथी पहले संपर्क करेगा उसी को ही दिया जाएगा। कोई भी साथी चाहे वह पुरुष हो या महिला इस कार्य के लिए आगे आ सकते हैं। बस एक योग्यता संपर्क करने वाले साथी में होनी चाहिए और वह हैं कम्युनिकेशन स्किल्स और समर्पण भाव।
एक बार पुनः आपसे निवेदन है कृपा करके इस संबंध में जल्द से जल्द मुझसे संपर्क कीजिएगा ताकि आगे जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य किया जा सके।
सादर नमन सभी साथियों को।
डॉ कुलदीप मलिक, शिक्षक नेता
संस्थापक: शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
सम्पर्क सूत्र : 9871282232