- अगर जन्मतिथि 1-7-87 से 2-12-2004 के बीच है तो अपने डाक्यूमेंट के साथ माता या पिता का डाक्यूमेंट नोटिस के बाद बीएलओ को देना है।
*2-12-2004 के बाद भारत मे पैदा हुए तो अपने डाक्यूमेंट के साथ माता व पिता का डाक्यूमेंट बीएलओ को जमा करे।
ये सब ड्राफ्ट रोल लिस्ट आने के बाद जिनके नोटिस आने है। जिन लोगो का नाम 2003 की लिस्ट मे नही था या जिनका था भी लेकिन फार्म मे 2003 की डिटेल नही डाली गई और बीएलओ ने कैटेगरी 3 मे जमा कर दिया वो सभी लोग 31-12-25 के बाद तैयार रहे।