कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पंडित अभी शर्मा (बड़ौत) ने कहा कि इस जिले में जब इतने केंद्रीय मंत्री आ रहे हे ओर बागपत को इतनी सौगात दे रहे है।।
तो स्वास्थ्य मंत्री जी को बुला कर जिले की स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुधरवा दो

अभी शर्मा बड़ौत के कुछ सवाल ।।
जब बागपत में सरकारी हॉस्पिटल हे तो उस अस्पताल में
आर्थो की व्यवस्था क्यों नहीं
न्यूरो की व्यवस्था क्यों नहीं
ऑन्कोलॉजिस्ट की व्यवस्था क्यों नहीं
MRI की व्यवस्था क्यों नहीं
Pet स्कैन की व्यवस्था क्यों नहीं
वेंटिलेटर होने के वाबजूद उन्हें चलाने के लिए स्टाफ क्यों नहीं
अभी शर्मा बड़ौत ने केंसर के cases को देखते हुए बागपत में कैंसर सेंटर की व्यवस्था होनी चाहिए ।।।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 50,550 करोड़ का है तो उसमें से कुछ बागपत को सौगात मिल जाए तो बागपत वालों को बहुत राहत मिलेगी।