Spread the love

बागपत 18 दिसंबर 2025 नितिन कुमार सिंह

नितिन कुमार सिंह, बागपत। नेशनल हेराल्ड यंग इंडिया ईडी की कार्रवाई कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर भाजपा के इशारे पर होने पर कांग्रेस पार्टी जनपद बागपत की जिला उपाध्यक्ष रूबी कश्यप के 1 बजे और बड़ौत शहर अध्यक्ष राम हरि पंवार के नेतृत्व में 1.45 बजे जिला बागपत भाजपा कार्यालय चंद्रावल रोड का घेराव किया गया। नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस संदर्भ में आज सुबह से ही कांग्रेस कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ता जमा हो रहे थे। ईडी का आरोप था कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने पैसों का घोटाला किया था। इसी मामले के तहत ईडी ने इस साल अप्रैल में एक चार्जशीट दायर की थी। ईडी की चार्जशीट को प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट भी कहा जाता है। चार्जशीट दायर करने के बाद कोर्ट को उसका संज्ञान लेना होता है. फिर मामला आगे बढ़ता है। इस आदेश को कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी जीत बताया. बुधवार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये एजेंसी के दुरुपयोग का प्रमाण है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस फै़सले से नेशनल हेराल्ड मामले में क्लीन चिट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एक टेक्निकल आधार पर ट्रायल कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया, लेकिन मामला अब भी चल रहा है। अंजू, ललिता, देवेन्द्र, शोकेन्द्र, डा सुभाष शर्मा पुनित औमबीर बालमुकुन्द रविन्द्र बिजेन्द्र प्रवेज फोजी औकार दत्त आदि उपस्थित रहे।

नेशनल हेराल्ड यंग इंडिया ईडी की कार्रवाई कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर भाजपा के इशारे पर होने पर कांग्रेस पार्टी जनपद बागपत की जिला उपाध्यक्ष रूबी कश्यप 1 बजे और बड़ौत शहर अध्यक्ष राम हरि पंवार के नेतृत्व में 1.45 बजे को भाजपा के जिला कार्यालय चंद्रावल रोड बागपत का घेराव किया गया। नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

दिनांक 18 दिसंबर को बीजेपी द्वारा गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में झूठे मुकदमो में कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर कांग्रेसियों द्वारा बीजेपी कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस संदर्भ में आज सुबह से ही कांग्रेस कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ता जमा हो रहे थे। जिसकी जिला बागपत व शहर कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है।

इस अवसर पर अंजू देवी ललिता रमेश देवेन्द्र शर्मा शोकेन्द्र तोमर डा सुभाष शर्मा पुनित खोकर औमबीर दुहण बालमुकुन्द रविन्द्र तोमर बिजेन्द्र शर्मा प्रवेज फोजी औकार दत्त आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

🍃 Arogya🍃लंबी हाइट के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे——————————-1. हेल्दी डाइट है सबसे बेहतर विकल्प : -पौष्टिक भोजन में मौजूद विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम और फास्फोरस लम्बाई बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए स्वस्थ और पोषक आहार लें। कार्बोनेटेड पेय, संतृप्त वसा और अधिक चीनी लेने से परहेज करें, क्योंकि ये आपकी लम्बाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। पेय जैसे दूध, जूस तथा गाजर, सोयाबीन, दलिया, आलू, बीन्स और हरी सब्जियां अपने भोजन में शामिल करें। साथ ही बादाम और मूंगफली जैसे नट्स तथा सेब और केले जैसे फल भी आपकी लम्बाई बढ़ाने में मददगार होते हैं।

×