
दिल्ली के जसोला मैं भयंकर आग
12 दिसंबर 2025
दिल्ली के जसोला में दो कर में भयंकर आग लग गई। बताना चाहूंगा कि कार पार्किंग स्थल पर दो कार खड़ी हुई थी पास में ही घास बड़ी-बड़ी खड़ी थी। ना जाने आग कहां से एक गाड़ी में लगी और एक गाड़ी ने दूसरी को जला दिया दूसरी गाड़ी भी इस गाड़ी की चपेट में आ गई हजारों का हजम जलती हुई गाड़ियों की फोटो वीडियो बनाने लगे। ऑफिस आदि से बाहर निकाल कर लोग देखने लगे।
एक गार्ड ने आग बुझाने की कोशिश की का फायर इंस्ट्रूमेंट भी लेकर आया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी है 12 दिसंबर 2025 समय 2:30 दोपहर, लाइव फोटो वीडियोकवरेज



धुएं वाली आग़ नोएडा में लगी है 12 दिसंबर 2025 3: 15 बजे