बागपत 13 दिसम्बर 2025— जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका, अभिलेखों के रखरखाव, पत्रावली संचयन, कार्यालय की स्वच्छता एवं व्यवस्थित कार्य निष्पादन जैसी व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर्मचारियों की वास्तविक उपस्थिति की मिलान-पड़ताल की तथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में रखे अभिलेखों की स्थिति को और बेहतर बनाने, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के समयबद्ध निस्तारण तथा जनहित से संबंधित कार्यों को बिना विलंब पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यालयों में अनुशासन, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए, ताकि छात्रों एवं शिक्षकों से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने DIOS व BSA को निर्देशित किया कि सभी शाखाओं में कार्य-प्रवाह सरल एवं सुगम बने रहने हेतु नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करें और शासन द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह सहित खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत