Spread the love

1. बिहार में NDA की सुनामी, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, महागठबंधन की निकली हवा, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए-194, महागठबंधन 44,अन्य-4 सीटों पर आगे।

1A. तेजस्वी की सीट पर बढ़ रही RJD की धड़कन, तेज प्रताप हर राउंड में पिछड़ते जा रहे, कांग्रेस 5 सीटों पर सिमटी, PK का बस्ता पैक, अनंत सिंह के घर भोज शुरू, मनीष कश्यप तीसरे नंबर पर पिछड़े।

2. कांग्रेस ने SIR को बताया बिहार में हार का जिम्मेदार, EC को ठहराया कसूरवार।

3. SIR: बंगाल में 13 नवंबर तक 7.27 करोड़ से अधिक गणना फॉर्म वितरित, लगभग 95 प्रतिशत मतदाताओं को गणना फॉर्म मिल।

4. साल्टलेक के सुकांतनगर में आवासीय बिल्डिंग की छत से गिरकर व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी विधाननगर पुलिस।

5. जमानत पर रिहा पूर्व मंत्री
पार्थ चटर्जी आज फिर से बेहला स्थित पार्टी कार्यालय में बैठ सकते हैं, TMC ने साध रखी है चुप्पी।

6. हावड़ा में हंसखली पोल के पास स्पंज फैक्ट्री में आग, घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियाँ मौजूद।

7. बंगाल में SIR को लेकर चुनाव आयोग सख्त, कई BLO के खिलाफ होगा कठोर एक्शन, कर्तव्यहीनता के कई आरोप।

8. SIR के बीच मायापुर इस्कॉन में चौंकाने वाला मामला, 60-70 मतदाताओं ने पिता का एक ही नाम ‘जयपताका स्वामी दास’ दर्ज, मचा हंगामा।

9. चुंचुड़ा के TMC विधायक असित मजूमदार बीमार, नर्सिंग होम में भर्ती, CM ममता ने दी जन्मदिन की बधाई।

GOLD SILVER

आज तेजी : सोना 125428, चांदी 160656 : IBJA

10. उपचुनाव: मिजोरम की डंपा सीट पर भाजपा की बुरी तरह हार, मिजो नेशनल फ्रंट ने दर्ज की दमदार जीत, राजस्थान के अंता सीट पर कांग्रेस जीत की बड़ी बढ़त, पंजाब के तरनतारन से AAP आगे।

11. UP: श्रावस्ती में एक ही परिवार के 5 सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए, 5 दिन पहले मुंबई से लौटा था परिवार।

12. दिल्ली ब्लास्ट-सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी नबी का घर उड़ाया:500 लोकेशन पर छापा, 600 से ज्यादा हिरासत में; ED आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी।

13. दिल्ली-NCR और जयपुर में ED की छापेमारी, ₹900 करोड़ की कोकीन तस्करी से जुड़ा है मामला।

14. ‘राहुल गांधी को मिल सकती है वृद्धा पेंशन’; वोटों की गिनती के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज।

15. कौमी इंसाफ मोर्चा करेगा दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर नाकेबंदी:हरियाणा पुलिस ने लगाए बैरिकेड, राजपुरा-अंबाला हाईवे बंद; बंदी सिखों की रिहाई की मांग कर रहे।

16. कोलकाता टेस्ट: साउथ अफ्रीका 117/4, मुल्डर और डी जॉर्जी की जोड़ी क्रीज पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×