बागपत, दिनांक [23.9.2025]:
जनपद बागपत में पशु कल्याण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, ज़िले को अपने पहले आधिकारिक पशु कल्याण स्वयंसेवक (Animal Welfare Volunteers) प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी बागपत ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा:

“यह जनपद के लिए गर्व का विषय है कि अब हमारे पास ऐसे समर्पित नागरिक हैं जो पशुओं के कल्याण हेतु आगे आए हैं। पशु हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और इनकी देखभाल, सुरक्षा तथा सम्मान हमारे नैतिक दायित्व हैं। मैं सभी नव-नियुक्त पशु कल्याण स्वयंसेवकों को बधाई देती हूँ और आशा करती हूँ कि आप सभी बागपत को एक पशु-मित्र जनपद के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
ज़िलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशासन इन स्वयंसेवकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा और पशु क्रूरता की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह पहल न केवल पशुओं की रक्षा करेगी, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता भी बढ़ाएगी।
जनपद स्तर पर यह एक प्रेरणादायक कदम है जो अन्य जिलों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
जिला प्रशासन, बागपत
23.9.25