Spread the love

जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए सेवा और सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास

बागपत, 22 सितंबर 2025 — जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशों के क्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बागपत द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, कलेक्ट्रेट बागपत के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए फैमिली आईडी पीएम सूर्य घर योजना ,आयुष्मान कार्ड योजना बनाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प में जनपद बागपत के ऐसे भूतपूर्व सैनिक एवं उनके पारिवारिक सदस्य, जिनके राशन कार्ड अभी तक फैमिली आईडी से जुड़े नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी से जोड़ने हेतु आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि इस कैंप के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सरकारी सुविधाओं का लाभ समय पर और सरल तरीके से दिया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदन प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सहज हो, ताकि कोई भी पात्र परिवार सुविधा से वंचित न रहे।

इस कैम्प में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और अधिकारियों द्वारा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×