हम एससी एसटी कानून के दर में जी रहे हैं जल्द ही आदरणीय जिलाधिकारी महोदय जनपद बागपत से हमारी अलग रहने की व्यवस्था करने के लिए धरना प्रदर्शन पत्र व्यवहार आंदोलन भूख हड़ताल शुरू किए जाएंगे
बता दो कि वर्तमान में अभी हमारे किसी से रिश्ते खराब नहीं है लेकिन डर लगता है कहीं एससी एसटी कानून में कुछ दिनों के बाद महीना बाद साल या 10 , 20 साल बाद कोई एससी एसटी एक्ट में झूठी शिकायत ना दे दे
आजकल ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि पहले पारिवारिक रिश्ते बनते हैं फिर ब्लैकमेल करते हैं फिर धमकी देते हैं और अंत में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर देते हैं
बताना चाहूंगा कि माननीय सामान्य आदरणीय सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह आदेश पास कर दिया कि एससी एसटी कानून में अगर रिपोर्ट दर्ज हो जाती है उसकी जमानत नहीं होगी उसे जेल जाना ही पड़ेगा
इसीलिए इस डर की वजह से हम जिलाधिकारी महोदय से पत्र के माध्यम से धरनो के माध्यम से भूख हड़ताल के माध्यम से आंदोलन के माध्यम से यह निवेदन करना शुरू करेंगे की हमारे रहने की ऐसी व्यवस्था की जाए जहां पर हमारा एससी एसटी कानून वालों से कोई संपर्क ही ना हो संबंध ही ना हो मेलजोल ही ना हो जिससे कि एससी एसटी कानून में कोई हमारे खिलाफ झूठी सच्ची शिकायत भविष्य में ना करें न कर सके।
बताना चाहूंगा कि वर्तमान में गाजियाबाद पुलिस में एक देहाती फिल्म के एक्टर को एक अनुसूचित जाति महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया और उसे न्याय हिरासत में भेज दिया जबकि सच्चाई सोशल मीडिया सीख कर बता रहा है कि संबंधित महिला के संबंध बहुत ही घनिष्ट थे पारिवारिक जैसे थे भरोसे के संबंध थे लेकिन अचानक ना जाने चार-पांच साल संबंध अच्छे चलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर रहा दी गई और अब वह एक्टर उत्तर कुमार पुलिस की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रियासत में भेज दिए थे इससे पहले 2025 को मेरे बड़े भाई डॉक्टर प्रवीण कुमार के साथ में भी एक मिलनसार बहुत ही अच्छी गरीब परिवार की महिला जिसके गरीबों को देखकर मेरे बड़े भाई डॉक्टर प्रवीण कुमार ने कॉलेज में प्राइवेट प्रोफेसर नौकरी दिलवाई थी बड़े भाई को साइड कर उसे महिला ने प्रिंसिपल के साथ संबंध बनाएं प्रिंसिपल को भी साइड कर मैनेजमेंट के संपर्क में पहुंच गई और 6 फरवरी 2025 को चंदौसी थाने में पुलिस में एससी एसटी एक्ट में झूठे गंभीर गंदे आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर दी भगवान का शुक्रिया है कि उसे समय मान्य सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश नहीं था कि एससी एसटी रिपोर्ट के बाद जमानत नहीं होगी जय नहीं जाना होगा
लिहाजा सबसे पहले पुलिस ने बारीकी से गंभीरता से जांच की जिसमें महिला झूठी पाई गई प्रोफेसर अनुसूचित जाति महिला झूठी पाएगी हमारी इज्जत बच गई बड़े भाई की जान बच गई परिवार का सत्यानाश होने से बच गया वर्तमान में एक्टर उत्तर कुमार के साथ अनुसूचित जाति महिला के द्वारा जिस प्रकार पुलिस में घनिष्ठ होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसे यह लगता है कि देश के कानून से हाथ जोड़कर सरकार से संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया जाए कि हम लोगों की रहने की आने जाने की सामान आदि खरीदने की ऐसी व्यवस्था की जाए जहां पर किन्हीं के द्वारा एससी एसटी कानून में कोई झूठी सच्ची रिपोर्ट दर्ज न करवा सके
इसलिए देश का आम नागरिक बुरी तरीके से एससी एसटी कानून से डरा हुआ है क्या एससी एसटी कानून देश में खत्म होना चाहिए क्या उपरोक्त बातें सही है?
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
एससी एसटी कानून से डरा हुआ
आम नागरिक
983774 9557 20 सितंबर 2025