डिजिटल कृषि मिशन के तहत समय से पूरा हो क्रॉप सर्वे कार्य, सर्वेक्षण में न हो कोई लापरवाही
बागपत, 16सितंबर 2025: जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस योजना का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना, किसानों को डिजिटलीकरण से जोड़ना और कृषि उत्पादकता व पारदर्शिता में वृद्धि सुनिश्चित करना है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य को पूरी सटीकता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसलों के प्रकार, क्षेत्रफल, रोपण की तिथि, उर्वरक और सिंचाई का उपयोग आदि की डिजिटल प्रविष्टि निर्धारित पोर्टल पर की जाए।
बैठक में एग्रीस्टैक योजना की व्यापक जानकारी भी दी गई, जिसमें बताया गया कि यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों जैसे ड्रोन सर्वे, स्मार्ट सिंचाई सिस्टम, मोबाइल एप आधारित फसल सलाह, डिजिटल मार्केट लिंकिंग आदि से जोड़ने पर केन्द्रित है। इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, फसल कटान के समय निर्णय लेने में सहायता प्रदान करना, कृषि में वैज्ञानिक पद्धति को अपनाना तथा कृषि क्षेत्र में डेटा संचालित निर्णय प्रणाली विकसित करना है।
पंचायत सहायक, सचिव, लेखपाल की जिम्मेदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उन्हें विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य को पूर्ण तत्परता, पारदर्शिता और सटीकता से पूरा कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसानों को योजना से संबंधित लाभ, प्रक्रिया और भविष्य में डिजिटल क्रॉप सर्वे के महत्त्व के बारे में जागरूक करने हेतु ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक ब्लॉक व तहसील स्तर पर निगरानी समितियां गठित की जाएं ताकि सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की चूक न हो और हर कार्यवाही समयबद्ध एवं पारदर्शी बनी रहे।
सूचना विभाग बागपत