मौसम विज्ञानियों के अनुसार 16 से 17 सितंबर के बीच पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। एक बार और कई दिन के लिए तेज वर्षा का दौर चलेगा। इसके बाद ही मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों में दोबारा सक्रिय होने वाले मानसून की वजह से आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी। 14 और 15 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।