बागपत, 21 अगस्त 2025 जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में जनपद में बिना परमिट बिना फिटनेस एक्सपायर फिटनेस वाले स्कूल वाहनों की जांच कराई जा रही है और उन पर कार्यवाही करने के परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है।
जनपद बागपत में संचालित विद्यालयों के परिवहन साधनों की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि विद्यार्थियों को लाने-ले जाने हेतु संचालित विद्यालयी वाहनों में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच में पाया गया कि 108 वाहन बिना परमिट, 55 वाहन बिना फिटनेस तथा 29 वाहन एक्सपायर फिटनेस के साथ विद्यालयों में संचालित हो रहे हैं।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि जिन विद्यालयों में ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं, वहां के प्रधानाचार्य अथवा वाहन स्वामी स्वयं आगे आकर कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बागपत में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन जिनकी निर्धारित आयु पूर्ण हो चुकी है या जो बिना वैध कागजातों के विद्यालयों के बाहर अथवा विद्यालय परिसर में संचालित पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बिना परमिट, बिना फिटनेस अथवा एक्सपायर फिटनेस वाले वाहनों का संचालन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। विद्यालय प्रबंधन एवं वाहन स्वामियों से अपेक्षा की गई है कि वे इस संबंध में सहयोग करें एवं आवश्यक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।
👇देखे लिस्ट
सूचना विभाग बागपत