सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक में हुई समीक्षा, योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के दिए निर्देश
सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश, पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ
बागपत, 21 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा अन्य सोशल सेक्टर विभागों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता के साथ पहुँचाया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण से जुड़ी योजनाएँ लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार का आधार हैं। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी योजना का लाभ अपात्र को दिया गया अथवा पात्र को वंचित रखा गया, तो संबंधित विभागीय अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की नियमित समीक्षा की जाए और समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रत्येक विभाग से यह अपेक्षा की गई कि वे लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की ये योजनाएँ जनता के जीवन स्तर को सुधारने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी विभाग इनके प्रभावी क्रियान्वयन में अपनी पूरी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी निभाएँ। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि वे अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए न केवल कार्यालय स्तर पर कार्य करें, बल्कि सीधे जनता के बीच जाकर लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करें।
कल्याण साथी चैट बोट से सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की मिलेगी जानकारी
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु कल्याण साथी चैट बोट विकसित किया गया है। व्हाट्सएप नंबर 6391114568 पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अथवा हेल्पलाइन 14568 पर संपर्क कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों की सहायता, अनुसूचित जाति छात्र / छात्राओं हेतु छात्रावासों का संचालन, दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग), मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यंमंत्री अभ्युदय योजना, पूर्वदशम कक्षाओं की छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग), ट्रांसजेण्डर कल्याण योजना आदि योजनाओं का विवरण शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,परियोजना निदेशक राहुल वर्मा ,जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा ,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कैलाश चंद तिवारी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत