जोरावर सिंह, 4.1, चरखी दादरी। हरियाणा के काकरोली हुक्मी, बाढ़ड़ा–चरखी दादरी (हरियाणा)

रविवार को चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा हल्के के काकरोली हुक्मी गांव में पूर्व सैनिक विभाग (कांग्रेस पार्टी) के बैनर तले जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विभाग (कांग्रेस पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि भारत सरकार मनरेगा योजना को वापिस लागू करें। पूर्व सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना का पूरा हक़ दे तथा अग्निवीर/अग्निपथ योजना को समाप्त कर पूर्व की भाति भर्ती शुरू करें।

कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से मज़दूरों के संवैधानिक अधिकारों और काम के हक़ पर भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा प्रहार किया जा रहा है तथा पूर्व सैनिकों से भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व सैनिकों के ईसीएचएस के ₹14,000 करोड़ के बकाया मेडिकल बिल तुरंत जारी करने की मांग की और अग्निवीर योजना को पूर्णतः समाप्त करने के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई।

कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि देश में आज जवान से लेकर किसान तक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। हर क्षेत्र में कारपोरेट घरानों का दबदबा बढ रहा है और देश की अनमोल संसाधनों का दुरुपयोग व दोहन किया जा रहा है। संविधान में फैरबदल करने सहित देशर के करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार के माध्यम से गरीब का पेट भरने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरंभ की गई मनरेगा योजना को भी धीरे धीरे बंद करना सरकार की जवाबदेही से पीछे हटना है जिसके विरोध में कांग्रेस गांव से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जनता को अनेक सपने दिखाए जिसमें हर गरीब व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये भेजने व 2 करोड़ की नौकरियां निकालने की घोषणा की थी लेकिन देश में ना गरीबी खत्म हुई और ना ही रोजगार के नए पद सृजित किए गए। पंद्रह लाख तो दूर पिछले 11 साल में महंगाई कई गुणा बढ गई वहीं सबसे अधिक सेना में अग्रिवीर भर्ती लागू कर युवाओं व देख की सुरक्षा क्षेत्र से खिलवाड़ भाजपा सरकार ने किया है।
वर्ष 2014 के बाद अस्सी फिसदी सरकारी संसाधनों को निजि हाथों में सौंपा गया वहीं अब पहाड़ी क्षेत्र पर सबसे अधिक नजर है। देश का व्यापारी हो या महिला वर्ग, हत्या लूटमार, फिरौती, अपहरण की घटनाओं से भयभीत है। डालर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट से भारतीय आर्थिक व्यवस्था कमजोर होने के बावजूद देश की डबल इंजिन वाली सरकार महोत्सवों के नाम पर अनाप शनाप जनता के पैसे खर्च कर रही है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा सुरक्षा के लिए आगे बढने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं व किसानों को अब कांग्रेस शासन की याद आने लगी है तथा सबको एकजुट होकर देश व प्रदेश में आपसी भाईचारा मजबूत करना होगा।
पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने देश को मजबूत करने का काम किया लेकिन भाजपा में केवल भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद का बोलबाला है। हर युवा को रोजगार देने वाली भाजपा सरकार 11 साल में दस बार भर्ती नियमों में बदलाव कर बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। कि पुराने भिवानी जिले में सांसद, एक कैबिनेट मंत्री व पांच विधायक होने के बावजूद सरकार किसानों को धरना देने के लिए मजबूर कर रही है वहीं दोनों जिलों में पच्चास फिसदी से अधिक अधिकारियों के पद रिक्त हैं। सांसद हो या विधायक हो प्रतिदिन दिल्ली से रेल के सपने दिखा रहे हैं पर तोशाम से महेंद्रगढ़ तक रोड प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ावा पाए और उल्टे ही सरकार के पास प्रस्तावित फोरलेन प्रोजेक्ट को बिलावल तक ही रोक दिया है। जबकि जयपुर से दिल्ली के लिए बेहतरीन सड़क मार्ग बनता।
उन्होंने कहा कि अब बिलावल से लोहारू की राजस्थान सीमा तक तीस किलोमीटर का हिस्सा जानबूझकर छोड़ दिया गया है। चार साल गुजरन के बावजूद एसडीएम व न्यायिक सुविधा की बिल्डिंग अधर में है जिसके लिए किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक एक चिठ्ठी तक नहीं लिखी है। प्रदेश सरकार बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से हर मामले में उपेक्षा बरत रही है और स्थानीय विधायक पिछले एक साल से लगातार वही पुरानी मांगों को उठा कर जल्द पूरा करवाने का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं। तीन विधानसभा सत्र हो या सीएम की झोझू रैली में जो मांगे रखी गई थी। उनमें दस प्रतिशत भी पूरी होना तो दूर शुरु नहीं हो पाई है। वहीं विस चुनाव से पहले से निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन निर्माण का कार्य एक साल से ठप्प पड़ा हुआ है जो क्षेत्र की जनता के साथ भद्दा मजाक है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक व संगठन जिलाध्यक्ष कर्णसिंह ओबरा ने कहा कि भाजपा केवल दिखावे करती है। धरातल पर काम करने में कंजूसी बरत रही है। पिछले तीन साल से आईआईटी, आईएमटी के सपने दिखाए जा रहे हैं लेकिन बाढड़ा, कादमा, मांढी कालेजों में सत्तर फिसदी रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं करवा पा रही है। चार माह पहले सीएम ने झोझू रैली में झोझू को तहसील, किसानों का बकाया मुआवजा, वर्ष 2023 के बकाया मुआवजे की जांच कर किसानों को उनका हक दिवाने का भरोसा दिया था लेकिन अब तक एक कदम भी नहीं उठाया। जिससे विधायक उमेद पातुवास एक बार फिर विधानसभा सत्र में उठा रहे हैं जो सरकार की नाकामी है।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सैनिक विभाग हरियाणा (कांग्रेस पार्टी) युवा विंग कॉर्डिनेटर जयदीप श्योराण ने कहा कि अग्रिवीर योजना के कारण युवाओं का मोहभंग हो रहा है। पच्चास फिसदी महत्वपूर्ण पद रिक्त, दिखावे की राजनीति बढी है। एनडीए सरकार में जवान, मजदुर, किसान तीनों से छलावा: किया जा रहा है।
मंच का संचालन कमल सिंह प्रधान ने किया कार्यक्रम में चौ. सोमबीर सिंह (पूर्व विधायक), पूर्व बीईओ करणसिंह श्योराण, युवा जिलाध्यक्ष दीपक सांगवान, पूर्व सरपंच विजय फौजी, मानबीर नंबरदार, दलबीर सिंह गांधी, अनिल शेषमा, सविता श्योराण, सत्यजीत पिलानिया, बार प्रधान सुरेन्द्र मेहड़ा, कैप्टल दलबीर शेषमा, सुबेदार विरेन्द्र ग्रेवाल, कटार सिंह सांगवान एडवोकेट करण सिंह, अशोक मलिक, एडवोकेट सुरेंद्र मेहरा, प्रधान सत्यजीत पिलानिया सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, युवा एवं महिलाएं भी उपस्थित रहीं।