आज जो बिहार के विभिन्न जिलों मे गरीबो के घर कों तोड़ा जा रहा है बिना नोटिफिकेशन के अतिक्रमण के नाम पर जिसे देख कर रूह काप जा रही है इस सर्दी के दिन मे लोगों कों बेघर कर दिया जा रहा है लोग त्रिपाल लगा कर रात बेतित कर रहे है यहाँ तक की सामान हटाने तक की मौका नहीं दिया जा रहा है! कल मै एक वीडियो देखा जिसमे रोड के पटरी पर आलू प्याज़ बेचने वाला का 10किंटल प्याज़ पे बुलडोज़ चला कर कुचल दिया बेचारा रोते रह गया उसने ब्याज पे पैसा लेकर दुकान किया था आप सोच सकते है उस परिवार पे क्या बिता होगा ! इस इलेक्शन मे bjp कों जिताने वाले इलेक्शन कमीशन और सिस्टम तो है ही लेकिन उससे ज़्यदा जिम्मेदार बहुजन नेता है जो समाज कों पैसा लेकर बेचने का काम किये है! जो दोहरा चेहरा लेकर समाज मे घूम रहे है! अपने ऑफिस मे तो भीमराव अम्बेडकर गाँधी का फोटो लगाया है लेकिन पूजा गोडसे और सावरकर करते है ऐसे गद्दारो कों आपको पहचानना होगा जो बोलते है हम समाज के भला के ले काम कर रहे है एक्चुअली वो अपना भला के लिए समाज कों बेच रहे है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है 🙏
