प्रत्येक स्कूल में मैनेजमेंट क्या नौटंकी खेलता है सरकार को सब पता है उसके बावजूद भी देश की सरकार किसी भी स्कूल कॉलेज मैनेजमेंट प्रबंध तंत्र को सजा नहीं देती जबकि सरकार को चाहिए कि देश के सभी सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल कॉलेज आदि का राष्ट्रीयकरण के तहत अपने नियंत्रण में स्कूल कॉलेज आदि को ले ले नहीं तो स्कूल कॉलेज के मैनेजमेंट जिन्हें पर बंद तंत्र भी कहते हैं हिंदी में शिक्षा का शिक्षा नाश स्कूल का सत्यानाश अध्यापकों का सट्टा नाश करके ही छोड़ते हैं अस म कॉलेज चंदौसी में मेरे भाई के साथ भी एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र पिछले लगभग 23 सालों से दादागिरी तानाशाही कर रहा है और 99% कॉलेज के अन्य स्टाफ के साथ में भी शायद तानाशाही हो जो उजागर हो चुकी है