Spread the love

3 मार्च, सागर कश्यप, बागपत। कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप पर कहर पेट्रोल के रुपये के लेनदेन को लेकर बरपाया। लाठी-डंडों से सेल्समैन का सिर फोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित युवकों का पता लगाने के प्रयास में लगी है।
पिलाना-ढिकौली मार्ग पर ग्राम पिलाना के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। बाइक में पेट्रोल डलवाकर युवक पेटीएम से रुपये देने लगे। सेल्समैन ने अवगत कराया कि पेटीएम में तकनीकी खराबी चल रही है, नगद रुपये दे दीजिए। इसी को लेकर सेल्समैन और युवकों के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि युवकों ने लाठी-डंडों से सेल्समैन पर हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए। बचाव में आए अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई। इससे हंगामा हुआ। बाद में आरोपित युवक धमकी देते हुए फरार हो गए। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। युवको के हाथों में लाठी-डंडे साफ दिखाई दे रहे हैं। उधर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Baghpat dhikoli pilana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed