Spread the love

लो हो गया बवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में माला डालकर पूछा, जिताइएगा न इन्हें? वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल/दिल्ली/पटना। अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकले तो विवादों में घिर गए। हमारे देश में पुरुष प्रत्याशियों को माला पहचाने और महिला प्रत्याशियों को हाथ में सौंपने की परंपरा रही है। मुजफ्फरपुर में महिला प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देना था। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा खड़े थे और इशारा कर रहे थे कि हाथ में माला दें। फिर भी सीएम नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में माला डाल दी। यह कार्यक्रम जदयू के सोशल मीडिया हैंडल पर ऑनलाइन था। ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया। राजद ने इस वीडियो की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश को लाचार आदि का तंज भी कसा
राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लगातार मुख्यमंत्री पद की गरिमा तार-तार हो गई। अब नीतीश कुमार को कोई भी कहीं भी डांटने लग रहा है। नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग घबराए हुए हैं। जदयू के लोग क्या सोचते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना जाने कब क्या कर दें? अब चुनावी सभा के दौरान उनका हाथ पकड़ रोका जा रहा है। राजद का इशारा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के तरफ था। जब सीएम नीतीश कुमार को महिला प्रत्याशी को माला पहनाने के लिए आगे बढ़ रहे थे तो संजय झा उन्हें हाथ पकड़ कर रोकते दिख रहे हैं। राजद ने यह भी पूछा कि क्या ऐसे नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री बनने योग्य रह गए हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले भी बयान वायरल हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×