Spread the love
   20- अक्टूबर - सोमवार

  !! शुभ दीपावली!!

     🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

👇

1 दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।’

2 प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गर्व का अनुभव करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, ‘आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।’

3 जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का अवसर है दिवाली’; राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

4 भारत 200 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर रिएक्टर बना रहा, नौसेना की ताकत बढ़ेगी, मर्चेंट नेवी और कॉमशिर्यल शिप में भी होगा इस्तेमाल

5 लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्टूबर को केंद्र से बातचीत करेंगे, लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस दोनों शामिल होंगे, हिंसा के बाद पहली मुलाकात

6 भागवत बोले- ‘मैकाले नॉलेज सिस्टम’ से आजाद होना होगा, इससे हमारी सोच विदेशी हुई; दुनिया अभी विनाश के रास्ते पर, लेकिन भारत के पास मौका

7 ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकाले, धोकर खाना देने रखा, सतना के यात्री ने पैंट्री में बनाया VIDEO, अमृत भारत एक्सप्रेस के कर्मचारी ने धमकाया

8 अयोध्या में 26 लाख 17 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग, 2128 अर्चकों ने की महाआरती

9 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर दीपोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। लाखों दीपों से आलोकित अयोध्या में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है।

10 महागठबंधन में 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट; RJD-कांग्रेस में तल्खी बढ़ी, सीट बंटवारे पर बातचीत बंद

11 फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार

12 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार तीसरी हार, इंग्लैंड ने 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की; हीथर नाइट ने सेंचुरी लगाई

13 पहला वनडे- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, कप्तान मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, कोहली-रोहित नहीं चले

14 तमिलनाडु में रेल रूट पर लैंडस्लाइड, कई ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक दक्षिण भारत में तेज बारिश की चेतावनी; उत्तर-पूर्वी मानसून एक्टिव हुआ

15 पुतिन की शर्तें मान लो, नहीं तो रूस तबाह कर देगा यूक्रेन; जेलेंस्की से बोले ट्रंप

सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाए
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाए
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×