Spread the love

पारदर्शी ढंग से छात्रवृत्ति पाकर विद्यार्थियों को मिल रहा आगे बढ़ने का अवसर

बागपत, 26 सितंबर 2025 – आज जनपद बागपत के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन यमुना इंटर कॉलेज, वैदिक इंटर कॉलेज सहित अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में किया गया, जिसमें कुल 404 विद्यार्थियों को 9 लाख 45 हजार 115 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

इस अवसर की विशेषता रही कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संदेश लखनऊ से सीधे लाइव प्रसारित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने भविष्य को आत्मविश्वास के साथ आकार देने का अवसर प्रदान करती है।

मा0 मुख्यमंत्री ने संबोधन में जानकारी दी कि वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक अनुसूचित जाति-जनजाति के 1 करोड़ 23 लाख छात्रों को कुल 9,150 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। सामान्य वर्ग के 58 लाख 90 हजार छात्रों को 5,945 करोड़ रुपए सीधे उनके खाते में भेजे गए। केवल वर्ष 2025-26 में ही वंचित वर्ग के छात्रों को 2,825 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित हुआ कि सभी पात्र छात्र सीधे लाभान्वित हों और किसी प्रकार की देरी या लापरवाही न हो।

इस छात्रवृत्ति का उपयोग केवल अपनी शिक्षा और ज्ञानार्जन के लिए करें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नई नई योजनाएं चलाई जा रही है अभ्युदया योजना नामांकन कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं की विद्यार्थी तैयारी कर सकते हैं । डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योति शर्मा ने भी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा, पोषण और संस्कार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। वहीं लाइव प्रसारण में मा0 मुख्यमंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है और आश्रम पद्धति के विद्यालय बनाए जा रहे हैं, जिनमें अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को सैनिक स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दी जा रही है। अटल आवासीय विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय और पीएम श्री विद्यालय जैसी योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है।

मा0 मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को यह संदेश भी दिया कि देश को एकजुट होकर शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन स्कॉलरशिप योजना के तहत सभी पात्र छात्र सीधे लाभान्वित होंगे और देश के भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगे।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×