Spread the love

नगरीय विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश

बागपत में शासी निकाय बैठक में 50 से अधिक नगरीय विकास कार्यों की मंजूरी

बागपत दिनांक 25 सितंबर 2025 — जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बागपत की वित्तीय वर्ष 2025 26 की शासी निकाय की बैठक आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/परियोजना निदेशक, परियोजना अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 26 में कार्य कराए जाने हेतु श्री केपी मलिक माननीय राज्य मंत्री द्वारा 29 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 04 कार्यों की अनापत्ति नगर पालिका परिषद बड़ोद द्वारा प्राप्त हुई। इसी प्रकार श्री योगेश धामा माननीय विधायक बागपत द्वारा कुल 38 कार्यों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसमें से बागपत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 07, खेकड़ा में 11, टटीरी में 05, कुल 23 कार्यों की अनापत्ति संबंधित नगर निकाय द्वारा प्राप्त हुई। डॉ अजय कुमार माननीय विधायक छपरौली द्वारा छपरौली दोघट एवं टिकरी नगर पंचायत में कार्य जाने हेतु 07 कार्यों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। उक्त सभी कार्यों की अनापत्ति संबंधित नगर पंचायत द्वारा प्राप्त हुई। श्रीमती नीलम धामा माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खेकड़ा द्वारा 8 कार्यों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ तथा श्रीमती निगम शर्मा सभासद वार्ड नंबर 6 नगर पालिका परिषद बागपत द्वारा 02 कार्यों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ। शासी निकाय हेतु गठित समिति द्वारा अनापत्ति प्राप्त उक्त समस्त कार्यों को कराए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 तथा 2.0 की अद्यतन प्रगति से भी अवगत कराया गया। PM स्वनिधि एवं डूडा द्वारा संचालित अन्य सभी परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित परियोजनाओं को समय अंतर्गत तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×