माननीय सांसद श्री राजकुमार सांगवान, माननीय विधायक योगेश धामा तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा NAQUIM 2.0 रिपोर्ट का विमोचन किया गया
तालाबों के जरिए ग्रामीण अंचलों में बढ़ेगा भूजल स्तर, साफ सफाई एवं बेहतर रखरखाव के दिए निर्देश
बागपत, 25 September 2025 – जिले में भूजल स्तर को बढ़ाने और पारंपरिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में NAQUIM 2.0 की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी लक्ष्यों पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि तालाब केवल वर्षा जल संचयन का साधन नहीं, बल्कि भूजल स्तर को बढ़ाने का सबसे प्रभावी पारंपरिक स्रोत हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खोदाई के साथ-साथ तालाबों की नियमित सफाई और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे लंबे समय तक उपयोगी बने रहें। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के संरक्षण से किसानों को सिंचाई सुविधा बेहतर होगी और भूजल संकट से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। तालाबों के चारों ओर वृक्षारोपण और जनभागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सामुदायिक संसाधन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी जाफर अली ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,जिला पंचायती राज अधिकारी , समस्त खंड विकास अधिकारी, लघु सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता डालचंद चंडेल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत