बागपत 23 सितंबर 2025,
बागपत सांसद डॉ राजकुमार सागवान द्वारा बागपत को 15 वर्ष बाद दिलाई गई इंटर स्टेट डीटीसी बस की सौगात के साथ चौधरी वसुंधरा फैमिली ढाबा दिल्ली सहारनपुर रोड खेकड़ा आगमन पर फूल माला से स्वागत किया।

विशाल धाम एडवोकेट भावी अध्यक्ष न्यू तहसील बार एसोसिएशन खेकड़ा ने बताया कि ऐसा सांसद हमें पहली बार मिला है जिसने 15 वर्षों का इंतजार डीटीसी बस का समाप्त कर दिया। 15 वर्षों से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा का इंतजार करने के बाद दिल्ली से बागपत जनपद और जनपद बागपत से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा की सर्विस हमारे सांसद ने दिलवाई है।
विशाल धाम ने बताया कि 15 वर्षों में और भी सांसद, विधायक प्रतिनिधि मंत्री केंद्रीय मंत्री रहे और लेकिन जनता की जरूर को किसी ने ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि बड़े लोग तो अपनी गाड़ियों से दिल्ली पहुंच जाते हैं और अपनी गाड़ियों से ही वापस दिल्ली से बागपत जनपद में आ जाते हैं लेकिन गरीब आदमी के लिए सिर्फ एक साधन है रेल, रेलवे के अलावा और कोई साधन दिल्ली जाने के लिए सार्वजनिक रूप से बागपत जनपद में नहीं था 15 वर्ष पूर्व बस दिल्ली तक जाती थी और दिल्ली से बस बागपत से निकलती थी लेकिन15 सालों से कोई सीधी बस सेवा दिल्ली के लिए नहीं थी जिससे जनता को भारी परेशानी होती थी और गरीब आदमी को ₹100 की यात्रा के ₹1000 तक खर्च करने पड़ते थे कहीं बसें बदलनी पड़ती थी तब जाकर दिल्ली पहुंच जाता था।
आखिर अब बस का इंतजार खत्म हुआ। बागपत लोकसभा सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने साबित करके दिखा दिया कि उनसे बेहतर कोई सांसद बागपत जनपद में नहीं हुआ है। पूरे बात पर जनपद में डॉक्टर राजकुमार सांगवान वर्तमान लोकसभा सांसद की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।