Spread the love

बागपत 21 सितंबर 2025—आज़ाद नगर स्थित समर्थ स्पेशल दिव्यांग स्कूल में जिलाधिकारी ने भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने जिलाधिकारी अस्मिता लाल का तिलक कर स्वागत किया। बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास को देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
गौरतलब है कि समर्थ स्पेशल दिव्यांग स्कूल पिछले 12 वर्षों से श्रवण बाधित, मानसिक मंद, ऑटिज़्म, डाउन सिंड्रोम, शारीरिक दिव्यांगता, लर्निंग डिसेबिलिटी और ADHD से प्रभावित बच्चों को विशेष शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती राजेश उज्ज्वल एवं संचालिका डॉ. दिव्या उज्ज्वल के मार्गदर्शन में बच्चों को दैनिक दिनचर्या, पढ़ाई-लिखाई, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथेरेपी, रीडिंग-राइटिंग स्किल, योगा-एक्सरसाइज और वोकेशनल ट्रेनिंग की शिक्षा दी जा रही है।
विद्यालय की विशेष पहल के अंतर्गत बच्चे वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएँ बनाना सीख रहे हैं, जिससे उनकी क्रिएटिविटी और आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।
बच्चों को आगे बढ़ाने में स्पेशल एजुकेटर रजनी जी, कृष्णा जी, विजेता जी, प्रियंका जी, कपिल पुनिया जी, सरिता जी, सतेंद्र सिंह एवं रीना सहित अन्य अध्यापक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय का कार्य सराहनीय है और ऐसे प्रयास समाज में दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरणादायक हैं।

इस अवसर पर एसडीएम भावना सिंह उपस्थित रही।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×