बागपत 21 सितंबर2025 –जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज ग्राम जोहड़ी पहुंचकर शूटर दादी प्रकाशो तोमर से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दादी तोमर के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शूटिंग खेल कौशल के माध्यम से न केवल जनपद बागपत बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश का नाम विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोशन किया है।
दादी प्रकाशो तोमर ने अपने जीवन के 60वें वर्ष के बाद शूटिंग खेल में कदम रखा और कई राष्ट्रीय एवं अन्य प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित किए। उन्हें विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया गया है तथा वे “शूटर दादी” के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि दादी का जीवन संघर्ष, लगन और परिश्रम की जीवंत मिसाल है तथा उनकी उपलब्धियाँ आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर एसडीएम भावना सिंह उपस्थिति रही।
सूचना विभाग बागपत