हिंदी राजभाषा नीति के अनुरूप सराहनीय कार्य कर रहे कार्यालय होंगे पुरस्कृत
बागपत, 20 सितंबर 2025 – जनपद में केंद्र सरकार के कार्यालयों, संस्थानों एवं उपक्रमों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय गाजियाबाद के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) अजय कुमार चौधरी सोमवार को बागपत का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक में शामिल होकर सदस्य कार्यालयों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग की समीक्षा करेंगे।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सचिव एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ राजभाषा प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने बताया कि समीक्षा बैठक का आयोजन 22 सितंबर को चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्य कार्यालयों में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकों और बीमा संस्थानों में कार्यालयीन हिंदी के प्रयोग का मूल्यांकन किया जाएगा।
समीक्षा उपरांत हिंदी राजभाषा नीति के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य कार्यालयों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी समिति की पत्रिका कालिंदी धारा का विमोचन करेंगे। हाल ही में गुजरात में आयोजित पंचम अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भी बागपत की नराकास समिति को प्रशंसनीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया था। बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।