जिलेभर में दो सप्ताह तक चलेगा स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा, 15 यूनिट हुआ रक्तदान
बागपत, दिनांक 17 सितंबर 2025 – आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा के शुभांरभ के अवसर पर जिला अस्पताल के बल्ड बैंक में विशेष रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी ने किया। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रक्तदान के सामाजिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। उन्होंने सभी नागरिकों, युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। ब्लड बैंक की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच करके सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण किया। सभी रक्तदाता को तत्परता और मानवता सेवा के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, ताकि समाज में अन्य लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने भी मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान कर जागरूकता की मिसाल कायम की जिसकी रक्तकोष की टीम ने बेहद प्रशंसा की एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला रक्तकोष प्रभारी ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि बल्ड बैंक में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित होता है जिसमें जनपद के रक्तवीर कभी भी स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि मार्च से अभी तक 16 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है जिसमें रक्तदान हेतु युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने जनपद के रक्तदाताओं से आह्वान किया कि वह बल्ड बैंक की डोनर सूची में अवश्य अपना नाम लिखाए ताकि कभी भी आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु उनसे संपर्क किया जा सके। स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के दौरान जिलेभर के विभिन्न स्थानों पर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनुराग वार्ष्णेय, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित आदि मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत