ग्रामीण अंचलों में मोतियाबिन्द रोगियों के लिए बड़ा कदम, स्वास्थ्य विभाग करेगा स्क्रीनिंग
कब और कहाँ लगेंगे नेत्र शिविर, जिला प्रशासन ने जारी की सूची
बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जनपद में मोतियाबिन्द के रोगियों की पहचान और उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सितम्बर माह में एक व्यापक नेत्र जाँच एवं विकलांगता शिविर श्रृंखला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी और चयनित रोगियों का राजकीय चिकित्सालय में मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों और कस्बों में बहुत से लोग नेत्र रोगों से जूझते हैं, लेकिन समय रहते जांच न होने के कारण उनकी दृष्टि प्रभावित हो जाती है। इस कारण अब हर ब्लॉक और तहसील स्तर पर शिविर आयोजित कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जाँच कराई जाएगी।
सितम्बर माह में निर्धारित शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है: 05 सितम्बर, शुक्रवार, प्रातः 10 बजे – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत, 06 सितम्बर, शनिवार, प्रातः 10 बजे – आदर्श नंगला, छपरौली, 08 सितम्बर, सोमवार, प्रातः 10 बजे – तहसील दिवस, 12 सितम्बर, शुक्रवार, प्रातः 10 बजे – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत, 15 सितम्बर, सोमवार, प्रातः 10 बजे – पुसार, बिनौली, 19 सितम्बर, शुक्रवार, प्रातः 10 बजे – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत, 20 सितम्बर, शनिवार, प्रातः 10 बजे – ढिकोली, पिलाना, 22 सितम्बर, सोमवार, प्रातः 10 बजे – तहसील दिवस, 26 सितम्बर, शुक्रवार, प्रातः 10 बजे – कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागपत एवं 29 सितम्बर, सोमवार, प्रातः 10 बजे – साकरोद, खेकड़ा
इन शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ डा. विकास प्रकाश के साथ ऑप्टोमेट्रिस्ट श्री विजय कुमार और श्री अरविन्द नरूला सहित सीएचसी/पीएचसी से नामित लैब टेक्नीशियन एवं स्टाफ नर्सों की टीम मौजूद रहेगी।