रेबीज से सुरक्षा के लिए चलाया गया विशेष टीकाकरण अभियान पा रहा है सफलता
बेजुबानों की सुरक्षा का बड़ा अभियान, जिलाधिकारी की पहल से पालतू और आवारा कुत्तों का हो रहा टीकाकरण
रेबीज पर रोक लगाने का संकल्प, बागपत बना रहा है प्रदेश में नई मिसाल, टीकाकरण शिविर बने संवेदनशीलता का प्रतीक
बागपत दिनांक 26 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश में बेजुबान पशुओं के लिए रेबीज के विरुद्ध संचालित विशेष एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान जिले में लगातार गति पकड़ रहा है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले के सभी 33 पशु चिकित्सालयों में कुल 320 पालतू जानवरों को जीवनरक्षक टीका लगाया जा चुका है एवं टीकाकरण शिविर अभी भी जारी है। इनमें 290 कुत्ते और 30 बिल्लियाँ शामिल हैं। जनपदवासी इस मुहिम को गंभीरता से लेते हुए अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित कराने में आगे आ रहे हैं।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक संख्या में अपने पालतू जानवरों को इस विशेष अभियान के दौरान टीका अवश्य लगवाएँ। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि रेबीज एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण प्रकट होने के बाद कोई स्थायी इलाज संभव नहीं है और यह लगभग सौ प्रतिशत मामलों में घातक सिद्ध होती है। इसलिए रोकथाम ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण कराना ही पशु और मनुष्य दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी साधन है।
अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पशु चिकित्सालयों पर प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक पालतू जानवरों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। नगर पालिका की ओर से शिविर स्थलों पर जानवरों के लिए जलपात्र भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि टीकाकरण कराने आने वाले पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भारत में रेबीज के 99 प्रतिशत मामले कुत्तों के काटने से होते हैं। यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि लक्षण दिखने के बाद बचाव संभव नहीं होता। ऐसे में केवल समय पर टीका ही इसका समाधान है। यही कारण है कि प्रशासन ने पूरे जिले को रेबीज मुक्त बनाने के लिए इस बड़े अभियान की शुरुआत की है।
प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जागरूकता का परिचय देते हुए अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों का ही नहीं बल्कि आसपास के स्थानीय कुत्तों को भी इन शिविरों तक लाने का प्रयास करें। यह केवल प्रशासन का कार्य नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब हम अपने पशुओं को जीवनरक्षक टीका दिलाते हैं तो हम न सिर्फ उनकी जिंदगी बचाते हैं बल्कि समाज को भी एक घातक बीमारी से सुरक्षित करते हैं।
कुत्तों और बिल्लियों के टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार रावत से मोबाइल नंबर 9458240723 पर संपर्क किया जा सकता है। यह अभियान बागपत को एक स्वस्थ, सुरक्षित और संवेदनशील समाज की दिशा में ले जाने वाला निर्णायक कदम साबित हो रहा है।
सूचना विभाग बागपत