विश्वास ना हो तो अभी देख लेना अभी मैं दो चित्र भेज रहा हूं जिसमें वर्षा काल में जौनपुर में गले भर पानी में डूब कर निकलना होता है ठीक हो ऐसे ही जैसे कभी भगवान श्री कृष्ण को लेकर मथुरा से गोकुल वासुदेव जी यमुना के बीच में से गए थेमथुरा से गोकुल गये थे
इतने गहरे पानी में आप नहा सकते हैं कपड़े धो सकते हैं और जब यह पानी सूखता है तब बहुत सुंदर गारा सीमेंट से भी मजबूत तैयार मिलता है अब बताओ आपको एक ही निर्माण में इतने फायदे मिल रहे हैं इसके बाद भी आप सरकारी तंत्र और अधिकारियों और कर्मचारियों को जी भर कर गालियां देते हो अब बताओ कि मीडिया और किसी में इतना साहस कहां है कि इस विकास के बारे में कुछ लिख सके डॉ दिलीप कुमार सिंह