Spread the love

व्यापारियों को ऐसे कैंपों का अधिक से अधिक उठाना चाहिए लाभः एडीएम

पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के शिविर में दर्जनों व्यापारियों ने कराया पंजीकरण

शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को नगर पालिका सभागार में जीएसटी पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में व्यापारियों ने अपना पंजीकरण कराया। इस अवसर पर एडीएम ने भी व्यापारियों से अपील की कि वे छापेमारी न डरें और जीएसटी मंे अपना पंजीकरण कराएं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर पालिका सभागार में जीएसटी पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एडीएम संतोष कुमार सिंह एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने फीता काटकर किया। शिविर में वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त धर्मेन्द्र कुमार, सहायक उपायुक्त राजेन्द्र कुमार चक्रवर्ती के अलावा सीटीओ भानू प्रतापन सिंह एडवोकेट, ऋषभ जैन, एवं मयंक संगल के साथ सैंकडों व्यापारियों व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कैंप वास्तव में व्यापारियों के हित में काम करते हैं और व्यापारियों को ऐसे कैंपों का लाभ उठाना चाहिए।

गत दिनों जीएसटी विभाग में पंजीकरण हेतु सभी नगरों में किए गए सर्वे छापे से जो अफरातफरी का माहौल पैदा हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, व्यापारियों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि डटकर रहना चाहिए।

विभाग को व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर तथा व्यापारियों को सूचित कर इस तरह की जांच करनी चाहिए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल समय-समय पर इस प्रकार के कैंप व्यापारियों के हित में लगाता है।

व्यापारियों को ऐसे कैंपों में आकर पंजीयन लेना चाहिए। जीएसटी में पंजीकरा अति आवश्यक है क्योंकि पंजीकरण लेने के बाद व्यापारी हर प्रकार की समस्याओं से बच सकता है।

कैंप में दर्जनों व्यापारियों ने अपने जीएसटी में पंजीकरण कराए। इस अवसर पर सूर्यवीर सिंह, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश संगल, शशि अरोडा, महिला नगर अध्यक्ष शिखा गोयल, अनुज गोयल, नरेन्द्र अग्रवाल, रवि संगल, वैभव गोयल, ऋषभ जैन, राजेश जैन, अंशुल मित्तल आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे 110 वाहनों के चालान

निकाय चुनावः मतदेय स्थलों पर पूर्ण करें सभी व्यवस्थाएं

चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे 152 के चालान

किसानों को अधिक से अधिक दिया जाए बीमा योजना का लाभः डीएम

सटोरिया पकडा, 97520 रुपये की नकदी व चाकू बरामद

 शामली से जुडे रहने के लिये अभी लाइक करें हमारा पेज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed