स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर निशिकांत संगल ने की जांच की मांग
शामली। स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड अम्बेसडर निशिकांत संगल ने नगर पालिका की सफाई इंसपेक्टर पर कुछ भी कार्य न करने तथा जेसीबी के ठीक होने में साढे पांच लाख रुपये का खर्च बिल बनाने के बावजूद भी जेसीबी के ढंग से काम न करने के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड अम्बेसडर निशिकांत संगल ने गुरुवार को नगर पालिका प्रशासक व अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका की सफाई इंसपेक्टर राखी यादव उनके कहने के बावजूद भी साफ सफाई कराने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रही है।
हनुमान रोड पर सार्वजनिक शौचालय है उसके यूरिनल के टैंक से पानी आने वाले पाईप भी नहीं है जिस कारण वहां गंदगी फैली रहती है। इस संबंध में सफाई इंसपेक्टर कोे कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में एक जेसीबी मशीन ठीक हुई है जिसमें नगर पालिका का लगभग साढे पांच लाख रुपये खर्च हुआ है, इसकी भी जांच कराई जाए कि ठीक ही नहीं हुई है बिल बिना वजह के बना दिया गया है।
निशिकांत संगल ने दोनों प्रकरणों का संज्ञान लेकर मामले की जांच कर सफाई इंसपेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने व जेसीबी मशीन की भी जांच कराए जाने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:
नगर पालिका में लगाया गया जीएसटी पंजीकरण का शिविर
चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे 110 वाहनों के चालान
निकाय चुनावः मतदेय स्थलों पर पूर्ण करें सभी व्यवस्थाएं
शामली से जुडे रहने के लिये अभी लाइक करें हमारा पेज