Spread the love

डीएम ने जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर दिए निर्देश

शामली। डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में ज़ोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। बैठक में डीएम द्वारा मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

जनकारी के अनुसार बुधवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ज़ोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु आवश्यक तैयारी को समय से पूर्ण करने की भी हिदायत दी। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अचार संहिता संभावित है इसलिए नगर निकाय चुनाव को संपन्न करने हेतु जो दायित्व सौंपा गया है वह उसके अनुसार अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर ले ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहें।

बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलवार पोलिंग पार्टी रवाना होगी इसलिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट जहां से पोलिंग पार्टी रवाना होगी वहां का भी पूर्व से भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। बैठक में ज़ोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे 152 के चालान

किसानों को अधिक से अधिक दिया जाए बीमा योजना का लाभः डीएम

सटोरिया पकडा, 97520 रुपये की नकदी व चाकू बरामद

चेकिंग अभियान में काटे 110 वाहनों के चालान

निकाय चुनावः झिंझाना थाने पहुंचे सीओ कैराना

 शामली से जुडे रहने के लिये अभी लाइक करें हमारा पेज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed