रूस अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे टैरिफ वार में खुलकर भारत के साथ खड़ा है. अब रूस ने कहा है कि अगर टैरिफ की वजह से अमेरिका को भारत का आयात प्रभावित होता है तो वह अपने दरवाजे भारतीय सामान के लिए खोल देगा..
नई दिल्ली. भारत और अमरिका के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच रूस ने भारत को बड़ा ऑफर दिया है. रूस ने कहा है कि अगर टैरिफ की वजह से भारतीय सामानों के लिए अमेरिकी बाजार के दरवाजे बंद होते है तो रशियन मार्केट इंडियन प्रोडक्ट्स को अपनाने के लिए हमेशा तैयार है. भारत में रूसी दूतावास के चार्ज डी’अफेयर्स रोमन बाबुश्किन आज एक प्रेस ब्रीफिंग में भारत के लिए रूस के दरवाजे खुले होने का ऐलान करते हुए कहा कि रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिका की ओर से भारत पर दबाव बनाना अनुचित है
बाबुश्कि ने कहा कि हमें विश्वास है कि बाहरी दबाव के बावजूद भारत-रूस ऊर्जा सहयोग जारी रहेगा. भारत के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हमें अपने आपसी संबंधों पर भरोसा है. रूसी मिशन के उप प्रमुख ने कहा कि जो प्रतिबंध लगा रहे हैं, उन्हीं पर ये पाबंदियां प्रहार कर रही हैं. वर्तमान वैश्विक उथल-पुथल के बीच एक स्थिर शक्ति के रूप में ब्रिक्स की भूमिका बढ़ेगी.
Follow The
INDORE NEWS Channel On WhatsApp: https://tinyurl.com/mca26kdx