बागपत ::- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल कराने, शिक्षकों की पदोन्नति करने सहित 14 सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रभारी डीआईओएस अंतरिक्ष को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षक कई वर्षों से समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। इससे शिक्षक काफी परेशान है। उन्होंने पुरानी पेंशन की बहाली, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करने, कार्यवाहक प्रधानाचार्य का ग्रेड वेतन देने, वित्तविहिन शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाते हुए उनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की मांग की। शिक्षकों ने मांगों का ज्ञापन प्रभारी डीआईओएस को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान मुकेश राज शर्मा, डॉ. प्रशांत जैन, डॉ. राधेश्याम सिंह, हेमंत कुमार, संजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनीषा गौड़ आदि मौजूद रहे।