बकायेदारों की नहीं चलेगी मनमानी, प्रशासन ने दिखाई सख्ती, जारी रहेगा अभियान
जनपद की तीनों तहसीलों में सभी बकायेदारों पर कारवाई अभियान शुरू
बागपत 19 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल के कड़े निर्देशन में जनपद बागपत में सरकारी धनराशि की वसूली और बैंक लोन बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए तीनों तहसीलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की यह सख्ती साफ संदेश देती है कि न तो मनमानी चलेगी और न ही सरकारी धन हड़पने की अनुमति दी जाएगी।
अभियान के तहत बागपत तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने एक बड़ी सफलता हासिल की। बागपत तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह द्वारा संचालित किए गए अभियान के दौरान टटीरी निवासी नितिन जैन पुत्र पद्म जैन को बैंक देय ₹29,52,740 रुपये का बकाया न चुकाने पर गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया। प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ बकायेदारों पर कारवाई की जा रही है।
इसी क्रम में ग्राम अहेड़ा के बैंक लोन बकायेदार प्रकाश पुत्र आशाराम से बैंक लोन बकाया ₹4,60,045 रुपये और ब्याज में से ₹1,00,000 रुपये की तत्काल वसूली की गई। शेष बकाया धनराशि जमा करने के लिए उसे आठ दिनों का समय दिया गया और निर्धारित अवधि में भुगतान न होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
वहीं ग्राम अहेड़ा निवासी रणधीर सिंह पुत्र अमर सिंह से ₹3,25,515 रुपये मौके पर वसूले गए। इसके अतिरिक्त टटीरी निवासी मनोज पुत्र बृजमोहन से भी ₹1,50,000 रुपये की वसूली की गई। प्रशासन छोटे-बड़े सभी बकायेदारों पर समान रूप से सख्त रवैया अपनाए हुए है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्पष्ट किया है कि सरकारी धन की वसूली में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के बकायेदारो पर अनिवार्य रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आने वाले दिनों में और प्रभावी रूप से जारी रहेगा और वसूली प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा।
सूचना विभाग बागपत