Spread the love

लखनऊ ::- प्रदेशभर में तीन आरटीओ व 18 एआरटीओ को नई तैनाती दी गई है। नई तैनाती के बाबत शनिवार को विशेष सचिव खेमपाल सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। अधिकारी (एआरटीओ, प्रवर्तन) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रदेशभर में तीन आरटीओ व 18 एआरटीओ को नई तैनाती दी गई है। नई तैनाती के बाबत शनिवार को विशेष सचिव खेमपाल सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, गत नवंबर में एसटीएफ ने लखनऊ, फतेहपुर, रायबरेली में ओवरलोडिंग वाहनों से वसूली के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें लखनऊ एआरटीओ सहित तीन एआरटीओ, पीटीओ आदि का निलंबन भी हुआ। एसटीएफ की कार्रवाई के बीच वाहनों की जांच का काम बाधित हो रहा था। ऐसे में नए एआरटीओ, प्रवर्तन को तैनाती मिलने से लखनऊ में वाहनों की जांच का काम फिर से पटरी पर लौट सकेगा। आलोक कुमार यादव के अतिरिक्त चंपा लाल को सिद्धार्थनगर, अशोक कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद, कौशल कुमार सिंह को सोनभद्र, मानवेंद्र प्रताप सिंह को सहारनपुर, विनय कुमार सिंह को आगरा, कृष्ण कुमार यादव को फर्रुखाबाद का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है। वहीं, हरिओम को बदायूं, वैभव सोती को बरेली, सतेंद्र कुमार यादव को मथुरा, विंध्याचल कुमार गुप्ता को कानपुर, उमेश चंद्र कटियार को रायबरेली, गुलाब चंद्र को अयोध्या, विपिन कुमार को बागपत, हरिओम को शाहजहांपुर, प्रतीक मिश्र को फतेहपुर, नीतू शमां को बुलंदशहर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। देवदत्त कुमार को मेरठ का एआरटीओ प्राविधिक बनाया गया है।
राघवेंद्र सिंह बने आरटीओ वाराणसी
इसी क्रम में तीन आरटीओ को नई तैनाती दी गई है। विशेष सचिव खेमपाल सिंह ने बताया कि संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ प्रशासन) राघवेंद्र सिंह को वाराणसी, मनोज कुमार सिंह को आरटीओ प्रशासन सहारनपुर व अम्बरीश कुमार को आरटीओ प्रवर्तन मेरठ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बरवाल मंडल कमेटी प्रभारी जिला सचिव पवन कश्यपं जी द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम बरवाला की #कश्यप चौपाल पर #कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों का आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्यतय उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष Love Kas जी पूर्व मंत्री श्री Omveer Tomar जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस श्रीमती रमा कश्यप जी गोंडा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र चौहान जी जिला उपाध्यक श्री राजीव सैन जी जिला जिला महासचिव श्री धर्मेंद्र तोमर जी महासचिव राजीव कश्यप जी जिला सचिव अनुज कश्यप जी युवा समाज सेवी श्रीमती सीमा कश्यप जी किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री गौरव ढाका जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री अभी शर्मा जी एवं सैकड़ो ग्रामवासी।

×