➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में जगह-जगह जाम की स्थिति, नए साल के पहले दिन भीषण जाम से लोग परेशान, हजारों गाड़ियां जाम में फंसी,ट्रैफिक पुलिस नाकाम, हजरतगंज में भी भीषण जाम,एंबुलेंस जाम में फंसी, घंटाघर से हजरतगंज तक जाम की स्थिति बनी
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक, यूपी दिवस की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, शाम 6 बजे से सीएम आवास पर होगी बैठक, सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO होंगे शामिल, नोएडा-लखनऊ के सीपी,डीएम बैठक में रहेंगे मौजूद, 24 जनवरी को मनाया जाता है यूपी दिवस, प्रदेश की विरासत-विकास को दर्शाने का माध्यम, प्रदेश में 2018 से हो रहा यूपी दिवस का आयोजन, जिलों के विशिष्ट उत्पादों को किया जाता है प्रमोट, कार्यक्रम में विकास योजनाओं के मॉडल होंगे प्रदर्शित, राज्य के क्षेत्रीय व्यंजनों को प्रदर्शित करने का है मंच
➡जम्मू कश्मीर-13 हजार फीट की ऊंचाई पर सर्च ऑपरेशन, सेना की रोमियो फोर्स ने चलाया सर्च ऑपरेशन, पुंछ जिले में पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में अभियान, बर्फबारी, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सर्चिंग
➡जालौन- ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, हादसे में कसान की हुई मौत,. मटर लादकर बेचने जा रहा था किसान, एट थाना क्षेत्र के सोमई गांव की घटना
➡गोंडा – शटरिंग लगाते हुए करंट से मिस्त्री की मौत, इटियाथोक के लोहारनपुरवा का मिस्त्री इंद्रदेव , मौत को लेकर ठेकेदार परिजनों में हुई बहस, कोतवाली नगर के उकरा ग्राम पंचायत की घटना
➡रायबरेली- चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद, सोने चांदी के जेवरात, कैश बरामद, 5 लाख से अधिक का माल बरामद , शहर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡मिर्जापुर- कंबल वितरण के दौरान कुचलने का मामला, पुलिस लिखी कार ने मासूम लोगों को रौंदा , एक युवक को कई किलोमीटर तक घसीटा, घसीटे जाने से युवक का शव क्षत-विक्षत, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर काटा बवाल, कार 10 लोगों को टक्कर मारते हुए भागी, अदलहाट के बड़ भुइली गांव में था वितरण, जमालपुर के शेरवा नंदपुर चौकी में बवाल
➡अलीगढ़- AMU में शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक हत्या मामले में मुखबिरी के शक में की थी हत्या, आरोपी सलमान ने बदला लेने के लिए टीचर की हत्या की, आरोपी सलमान ने अपने शूटर दोस्तों से कराई थी हत्या, हत्या आरोपी सलमान की सिविल लाइन से गिरफ्तारी, शूटर फहाद-यासिर की तलाश में पुलिस दे रही दबिश, एसएसपी नीरज जादौन पुलिस लाइन में किया खुलासा
➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,. पीटकर, गाड़ी से कुचलकर हत्या का आरोप, घटना को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश- परिजन, पुलिस ने हत्या में केस दर्ज किया, जांच शुरू, गांव में मचा हड़कंप, भारी फोर्स की तैनाती, मुजरिया थाना क्षेत्र के सगराय गांव की घटना
➡कानपुर – थाना सीसामऊ क्षेत्र में लूट का खुलासा, महिला पुलिस कांस्टेबल का पर्स लूटा था, पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा, एक की तलाश, डीसीपी सेंट्रल ने किया खुलासा
➡प्रतापगढ़-नव वर्ष पर एसपी दीपक भूकर ने बांटे कंबल, ग्राम प्रहरी चौकीदारों को कंबल, अन्य वस्तुएं बांटीं
➡सोनभद्र- साइबर फ्रॉड की धनराशि वापस दिलाई गई, साइबर पुलिस ने 16.61 लाख की रकम लौटाई, दिसंबर में 16.61 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाए, जनपद में साल भर में 75 लाख वापस दिलाए
➡चित्रकूट – निबंधक कार्यालय से घुस लेते पकड़ा गया लिपिक, लिपिक वली उज्जमा को रंगे हाथ घुस लेते पकड़ा, कर्वी कोतवाली में एंटी करप्शन टीम की पूछताछ
➡इटावा- ट्रक लूट की योजना बना रहे 4 बदमाश अरेस्ट, 3 अवैध तमंचे, 6 कारतूस, लोहे की रॉड बरामद, बदमाशों के पास से पुलिस ने कार बरामद की, कोतवाली जसवंतनगर इलाके से हुई गिरफ्तारी
➡मैनपुरी- नव वर्ष पर ट्रैफिक पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई , ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान , ट्रैफिक पुलिस ने सैकड़ों वाहनों के चालान काटे, 256 वाहनों पर किया 2.80 लाख का जुर्माना , 3 सवारी बिना हेलमेट,काली फ़िल्म के चालान , भांवत चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
➡हाथरस – शराब पीकर दबंगों ने की लोगों से मारपीट, मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने पुलिस से की मारपीट की शिकायत, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, मुरसान कोतवाली के खेड़ा बरामई का मामला
➡बुलंदशहर- निर्माणाधीन दुकान में मजदूर को लगा करंट, मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलसा, बचाने के दौरान दुकान मालिक भी घायल, घायल मजदूर को किया हायर सेंटर रेफर, खुर्जा नगर क्षेत्र के सुभाष रोड का मामला
➡अमरोहा- हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर घर पहुंचा दुल्हा, कासिम की शादी छत्तीसगढ़ की रुखसार से हुई, गांव के हेलीपैड पर भारी भीड़ ने स्वागत किया, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा, दुल्हन हेलिकॉप्टर में लाने की इच्छा थी- दूल्हा