बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा अमन कुमार ने बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि डीएम के प्रयासों से जिले के ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है।अमन कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि डीएम अस्मिता लाल के नेतृत्व में युवाओं को समाजसेवा और विकास कार्यों से जोड़ा गया। इससे युवाओं में जिम्मेदारी की भावना पैदा हुई और वे प्रशासन से सीधे जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण युवाओं को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें सुना जा रहा है। युवाओं को केवल योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि भागीदार बनाया गया है। अमन कुमार ने अपने जीवन का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने बचपन में काफी संघर्ष किया। “मैं कभी अखबार बेचता था, लेकिन प्रशासन के सहयोग और विश्वास से आगे बढ़ने का मौका मिला।”
राज्य युवा पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला युवाओं का सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार समाजसेवा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को दिया जाता है। अमन इस पुरस्कार से विभूषित जनपद बागपत के एकमात्र युवा है जो कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े है।