कौन कहता है बेटियां बाप की जिम्मेदारी का बोझ नहीं उठाती!
60 बीएलओ ओर 7 सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है !
181 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति का नोटिस!
जिला बाल विकास अधिकारियों की सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि ओर विभागीय कार्यवाही की!
वो बात अलग है कि 5 राज्यों में कोई 19 बीएलओ काम के भारी तनाव के चलते दिल के दौरे या आत्महत्या की वजह से चल बसे!
क्या फर्क पड़ता है उनके परिवार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं तो!
ये तो कोलेट्रल डैमेज है। जब तक आपके घर का कोई ना मरे!
जिसे देखो इस देश में अपने से कमजोर ,कम अथॉरिटी ,
कम सामाजिक आर्थिक हैसियत वाले को पेलने कुचलने में लगा हुआ है!