जहानाबाद विधानसभा में इस बार एन डी ए गठबंधन के उम्मीदवार माननीय पूर्व सांसद श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के पक्ष में लहर चल रही है । इस बार भारी मतों से जहानाबाद से चुनाव जीतकर श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी विधानसभा पहुंचेंगे। श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के साथ चुनाव प्रचार में आज जहानाबाद के पश्चिमी श्रेत्र के ग्राम आदमपुर, धन्धरविगहा, बदहर, परशुरामपुर, तिलंगियाचक, खिदरपुरा, धुरिया, मसुरचक, शिवाविगहा, शुरुंगापुर, भवानीचक,बलवा, औदानचक, शंकरगंज आदि गांवों में माननीय चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के साथ रहकर प्रचार-प्रसार में भाग लिया। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने महसूस किया कि इस बार लोगों में काफी उत्साह है। प्रत्येक जाति और धर्म के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिस प्रकार लोगों में उत्साह है उससे लगता है कि तीस हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे। सभी चंद्रवंशी और अतिपिछड़ा भाइयों से केवल यही अनुरोध है कि अपना एक एक मत को बुथ पर ध्यान देकर मतदाता को मतदान केंद्र पर ले जाकर दिलवाने का संकल्प लें। यह चुनाव चंद्रवंशियों और अतिपिछड़ों , पिछड़ो के खनन बान शान की लड़ाई है। और सबसे बड़ी बात यह की सुंदर और सुनहरा मौका मिला है। यह मौका हमें किसी कीमत पर नहीं गंवाना है। वोट हल जाति का मिल रहा है, परंतु हम सबों की जिम्मेदारी अधिक है। आपका अखिलेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्रवंशी चेतना मंच, बिहार।

subhashchand4

Bysubhashchand4

Oct 25, 2025
Spread the love

जहानाबाद विधानसभा में इस बार एन डी ए गठबंधन के उम्मीदवार माननीय पूर्व सांसद श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के पक्ष में लहर चल रही है । इस बार भारी मतों से जहानाबाद से चुनाव जीतकर श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी विधानसभा पहुंचेंगे। श्री चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के साथ चुनाव प्रचार में आज जहानाबाद के पश्चिमी श्रेत्र के ग्राम आदमपुर, धन्धरविगहा, बदहर, परशुरामपुर, तिलंगियाचक, खिदरपुरा, धुरिया, मसुरचक, शिवाविगहा, शुरुंगापुर, भवानीचक,बलवा, औदानचक, शंकरगंज आदि गांवों में माननीय चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी जी के साथ रहकर प्रचार-प्रसार में भाग लिया। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने महसूस किया कि इस बार लोगों में काफी उत्साह है। प्रत्येक जाति और धर्म के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिस प्रकार लोगों में उत्साह है उससे लगता है कि तीस हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे। सभी चंद्रवंशी और अतिपिछड़ा भाइयों से केवल यही अनुरोध है कि अपना एक एक मत को बुथ पर ध्यान देकर मतदाता को मतदान केंद्र पर ले जाकर दिलवाने का संकल्प लें। यह चुनाव चंद्रवंशियों और अतिपिछड़ों , पिछड़ो के खनन बान शान की लड़ाई है। और सबसे बड़ी बात यह की सुंदर और सुनहरा मौका मिला है। यह मौका हमें किसी कीमत पर नहीं गंवाना है। वोट हल जाति का मिल रहा है, परंतु हम सबों की जिम्मेदारी अधिक है। आपका अखिलेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्रवंशी चेतना मंच, बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×