Spread the love

बागपत ::- दिवाली पर सोमवार को खूब आतिशबाजी होने से प्रदूषण बढ़ गया तो सड़कों पर वाहन भी खूब दौड़ने का असर दिखाई दिया। इससे बागपत में हवा ज्यादा खराब हो गई और एक्यूआई 359 तक पहुंच गया। इससे लोगों को आंखों में जलन व गले में परेशानी भी हुई तो सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा समस्या रही। यहां केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री हो सकती थी। मगर इसके बाद भी सभी तरह के पटाखे बिके और आतिशबाजी की जमकर हुई। बड़ौत के बाजार में खुलेआम पटाखे बेचे गए। इस तरह करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा के पटाखे बिकने का अनुमान है। इन पटाखों में पोटेशियम, सल्फर डाईऑक्साइड आदि रसायन भरे होते हैं जो लोगों के स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंचाते है। इसके साथ ही पटाखों से निकलने वाले धुएं से खूब वायु प्रदूषण हुआ।
यहां सोमवार शाम को एक्यूआई 300 से ऊपर चला गया जो रात में 359 पर पहुंचा और मंगलवार सुबह तक 340 के आसपास रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×