कश्यप निषाद मांझी समाज के गौरव परम श्रद्धेय द माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलिदशरथ मांझी जी सा ज़िद्दी कठोर और संघर्षशील आदमी की धरती पर आज तक पैदा नहीं उसने अपने 22 साल की कठोर मेहनत के दम पर एक एक पत्थर को छैनी से तोड़कर गांव वालों के लिए रास्ता बनाएं था ज्ञात हो कि दशरथ मांझी जी की पत्नी बहुत बीमार हो गईतीज आस पास कोई अस्पताल नहीं था तथा अस्पताल में ले जाने के लिए बहुत दूर से होकर जाना पड़ता था दशरथ मांझी जब अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने लगे तो क रास्ते में ही मौत हो गई इससे उन्हें बहुत दुख हुआ तब उन्होंने प्रण लिया कि आगे भविष्य में कोई भी आदमी दूर अस्पताल पहुंचने के कारण नहीं मरेगा तब उन्होंने अपने 22 साल की कठोर मेहनत से गांव वालों के लिए पत्थर का सीना चीरकर रास्ता बनाया था आज दशरथ मांझी जी पूरे देश में पर्वत पुरुष यानी माउंटेन मैन के नाम से जाने जाते हैं ऐसी दिवंगत आत्मा के चरणो में कोटि-कोटि नमन 🙏💐🌹💫

subhashchand4

Bysubhashchand4

Aug 17, 2025
Spread the love

कश्यप निषाद मांझी समाज के गौरव परम श्रद्धेय द माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि
दशरथ मांझी जी सा ज़िद्दी कठोर और संघर्षशील आदमी की धरती पर आज तक पैदा नहीं उसने अपने 22 साल की कठोर मेहनत के दम पर एक एक पत्थर को छैनी से तोड़कर गांव वालों के लिए रास्ता बनाएं था ज्ञात हो कि दशरथ मांझी जी की पत्नी बहुत बीमार हो गईतीज आस पास कोई अस्पताल नहीं था तथा अस्पताल में ले जाने के लिए बहुत दूर से होकर जाना पड़ता था दशरथ मांझी जब अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने लगे तो क रास्ते में ही मौत हो गई इससे उन्हें बहुत दुख हुआ तब उन्होंने प्रण लिया कि आगे भविष्य में कोई भी आदमी दूर अस्पताल पहुंचने के कारण नहीं मरेगा तब उन्होंने अपने 22 साल की कठोर मेहनत से गांव वालों के लिए पत्थर का सीना चीरकर रास्ता बनाया था आज दशरथ मांझी जी पूरे देश में पर्वत पुरुष यानी माउंटेन मैन के नाम से जाने जाते हैं ऐसी दिवंगत आत्मा के चरणो में कोटि-कोटि नमन 🙏💐🌹💫

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×