Spread the love

मिशन शक्ति से जुड़े किसान: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर आगे बढ़े अन्नदाता

तकनीकी खेती, जल संरक्षण और जैविक पद्धति अपनाने पर जिलाधिकारी ने दिया जोर

जिलाधिकारी ने कृषकों से किया आह्वान: वरिष्ठ नागरिकों के रूप में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच के विचारों को बढ़ावा दे किसान

बागपत, 15 अक्टूबर 2025.— जनपद बागपत में आज विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने की। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए किसान बंधुओं की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से जुड़ी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी स्तर पर किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत समाज में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ संदेश को प्रसारित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैसे किसान धरती की कोख से अन्न उपजाकर समाज का पालन करते हैं, वैसे ही प्रत्येक किसान को समाज में बेटी के सम्मान और शिक्षा के लिए भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। जैसे खेतों में अन्न उपजाते है उसकी प्रकार अपने परिवार एवं मोहल्ले में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका में बेटियों के सफलता का मार्ग प्रशस्त करे और लोगों के बीच सकारात्मक विचार बोए।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उपस्थित किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसानों की समृद्धि ही राष्ट्र की समृद्धि है। उन्होंने किसानों से तकनीकी खेती, जल संरक्षण और जैविक तरीकों को अपनाने का भी आग्रह किया, जिससे उत्पादन बढ़े और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

किसान दिवस कार्यक्रम में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया और किसानों के सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, कृषि उपनिदेशक विभाति चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×