रेस्क्यू, उपचार और जागरूकता पर मिला विशेष प्रशिक्षण, फर्स्ट एड किट व यूनिफॉर्म देकर किया सम्मानित
पशु कल्याण स्वयंसेवकों की सहभागिता से बनेगा करुणामय बागपत, बेजुबानों के सारथी बनेंगे 40 होनहार युवा
एनिमल वेलफेयर वॉलंटियर्स का आधिकारिक लोगो हुआ लॉन्च, सभी विकास खंडों से आए स्वयंसेवकों को मिला प्रोत्साहन
बागपत, 15 अक्टूबर 2025 – जनपद बागपत में पशु कल्याण को एक नई दिशा देने की पहल के तहत आज विकास भवन सभा कक्ष में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में पहली बार 40 पशु कल्याण स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद में पशुओं के रेस्क्यू, उपचार और जन-जागरूकता से जुड़े कार्यों को संगठित और सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों और जन-जागरूकता अभियानों की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड किट और वॉलंटियर यूनिफॉर्म प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही समूह के आधिकारिक लोगो का अनावरण भी किया गया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि जैसे हम अपने स्वास्थ्य और जीवन के प्रति जागरूक रहते हैं, वैसे ही हमारे चारों ओर मौजूद बेजुबान पशुओं की देखभाल भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी और नागरिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज तभी संवेदनशील बनता है जब उसमें करुणा और सेवा का भाव जीवित रहे। जिलाधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि “आप सभी युवा नागरिक ही एक ऐसे समाज की नींव रख रहे हैं जहां इंसान और पशु, दोनों के जीवन का समान सम्मान हो।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पहल जनपद में पशु कल्याण के लिए एक सशक्त उदाहरण बनेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने युवाओं से संवाद भी किया। युवाओं ने उत्साह के साथ अपने विचार एवं सुझाव साझा किए। वहीं पशुओं के लिए कार्य करने के अनुभव साझा करते हुए युवाओं ने प्रशासन के प्रति आभार जताया कि युवाओं को एनिमल वेलफेयर वॉलंटियर्स समूह से जोड़कर पशु कल्याण के लिए पहली बार जनपद बागपत में प्रशासन के सहयोग से सभी निराश्रित एवं बेजुबान पशुओं तक मदद पहुंचना संभव हुआ है। युवाओं ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नितीश भारद्वाज ने किया एवं पशु कल्याण शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड किट बैग, टी-शर्ट, कैप, उपचार हेतु स्प्रे, पाउडर और आवश्यक दवाइयों से युक्त चिकित्सा बॉक्स प्रदान किए गए। यह सामग्री पशुओं की आपात स्थिति में त्वरित उपचार के लिए उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किए गए एनिमल वेलफेयर वॉलंटियर्स समूह के लोगो में पर्यावरण और जीवन के सामंजस्य का सुंदर संदेश दिया गया है। पत्तियों से बने गोल आकार के इस प्रतीक में बीच में समूह का नाम, ऊपर गाय का चित्र, बाएं ओर कुत्ता, दाएं ओर बिल्ली और नीचे पक्षी का चित्र दर्शाया गया है जो पृथ्वी के सभी प्राणियों के प्रति करुणा और संरक्षण का प्रतीक है।
मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पशु कल्याण न केवल सेवा का कार्य है, बल्कि यह जिम्मेदार नागरिकता का प्रतीक भी है। जब हम किसी बेजुबान की सहायता के लिए आगे बढ़ते हैं, तो यह हमारे भीतर संवेदना और करुणा का भाव मजबूत करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित गौशालाओं में जाकर भी सेवा कार्य करें और समाज में पशुओं के प्रति करुणा एवं सेवा भाव के संदेश को प्रसारित करें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न पशु रोगों की पहचान, उपचार और रेस्क्यू तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छोटे और बड़े दोनों प्रकार के पशुओं के लिए आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। वहीं सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर ने ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम’ के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता ही पशु अत्याचार को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पशुओं पर किसी भी प्रकार की क्रूरता या अत्याचार की सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें।
कार्यक्रम आयोजन में स्वयंसेविका गुलफ़्सा, नीतीश भारद्वाज, वरुण, सागर, अर्जुन देव त्यागी, शादाब अली, अमीर खान, पूजा, प्रिया,आसिफ, वासु मलनिया, आदित्य दीक्षित आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, विभिन्न पशु चिकित्सालयों से पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु प्रसार अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत