
बागपत गौरीपुर मोड 14 अक्टूबर 2025 लगभग 12:40 दोपहर से 2.40 समाप्त
बागपत कांग्रेस पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय गौरीपुर मोड पर स्नातक एमएलसी चुनाव हेतु वोट बनाना और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष लव कश्यप के नेतृत्व में आयोजित की गई।

जिलाध्यक्ष लव कश्यप ने बताया कि आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए स्नातक वोट बन रही है। कांग्रेस पार्टी भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है। उसी के लिए एमएलसी वोट कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के आदेश से बागपत जिला में भी एमएलसी स्नातक वोट बनाने का काम कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। सभी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को स्नातक एमएलसी वोट बनाने के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है। जिससे बागपत जनपद में ज्यादा से ज्यादा एमएलसी स्नातक वोट कांग्रेस पार्टी बना सके।
जिलाध्यक्ष लव कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी आ रहे हैं उनकी भी तैयारी के लिए बागपत जनपद में कांग्रेस पार्टी जबरदस्त तैयारी कर रही है और उम्मीदवारों का चयन जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य आदि के लिए तैयारी की जा रही है। जिससे कांग्रेस पार्टी बागपत जनपद में अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर राजेंद्र चौहान, सतपाल पैथोलिया, अनंत भारद्वाज दीन मोहम्मद अनुज कश्यप अरविंद कश्यप अनिल तोमर राजीव सेन क्षितिज त्यागी रणधीर बृजपाल, रूबी कश्यप प्रतिनिधि सुभाष चंद कश्यप, आरिफ चौधरी वार्ड से संभावित प्रत्याशी, कारी खुर्शीद,
जयवीर कश्यप, शान मोहमंद, संजीव शर्मा, गजेंद्र त्यागी रणधीर कश्यप, मोनू कश्यप, मोहम्मद जाहिद पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बागपत, आदि उपस्थित रहे।
निवेदक
रूबी कश्यप
जिला उपाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी जनपद बागपत
7906984078 व्हाट्सएप