गंभीर बीमारी में भी अब सुनिश्चित हो रहा समयबद्ध इलाज, आयुष्मान योजना बनी बागपत के बुजुर्गों की ढाल
माo विधायक के पिता का बना आयुष्मान कार्ड, सभी नागरिकों से अपने 70+ आयु के बुजुर्ग माता पिता के कार्ड बनवाने की अपील
वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँच रही पीएम-जन आरोग्य योजना, बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य का वादा निभा रहा आयुष्मान कार्ड
पात्रता का एक ही आधार – 70 वर्ष की आयु, आय-जाति चाहे कोई भी हो, बुजुर्गों को मिल रहा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
बागपत, 23 सितम्बर 2025 — वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद के 16,577 बुजुर्गों को 05 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जनपद के लाख 38141 के अनुरूप 43.23 प्रतिशत प्रगति हुई है। जनपद में 28 पैनल अस्पताल है जहां बुजुर्गों को इसका लाभ ले सकते है जिनमें 19 प्राइवेट एवं अन्य सरकारी है। अभी तक सभी बुजुर्गों एवं अन्य पात्र आयुष्मान कार्ड धारकों द्वारा 92.16 करोड़ धनराशि का क्लेम आवेदन कर चुके है जिसमें 72.16 करोड़ का भुगतान हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग लगातार पात्र वरिष्ठजनों का पंजीकरण कर रहा है ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा से वंचित न रहे।
छपरौली से माo विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हमारे जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मेरे पिता महक सिंह जी ने भी इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाया है। यह हमारी जिम्मेदारी और फरज है कि हम अपने माता-पिता और बुजुर्गों की देखभाल करें। मैं जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि अपने परिवार के पात्र बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएँ ताकि उन्हें गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए भटकना न पड़े और उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित हो।
इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, उनकी आय या सामाजिक-आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो, इसमें शामिल हैं। यह पहल बुजुर्गों को गंभीर बीमारी की स्थिति में भी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध इलाज सुनिश्चित करती है। पहले अक्सर ऐसा देखा जाता था कि उम्रदराज लोग बीमारी की स्थिति में महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ रहते थे और इलाज अधूरा रह जाता था। अब इस योजना से उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से बड़ी राहत मिलेगी।
पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना के अंतर्गत एक नया विशिष्ट कार्ड प्रदान किया जा रहा है। पहले से कवर परिवारों के वरिष्ठजनों को भी विशेष रूप से लाभ दिया गया है। उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवरेज मिलेगा, जो केवल उनके लिए सुरक्षित होगा और इसे अन्य परिवारजनों के साथ साझा नहीं करना होगा। इससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि बुजुर्गों को किसी भी परिस्थिति में उपचार का अभाव न झेलना पड़े।
योजना का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यदि वरिष्ठ नागरिक पहले से किसी अन्य योजना जैसे सीजीएचएस, ईसीएचएस या सीएपीएफ से जुड़े हैं या उनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा अथवा ईएसआई की सुविधा है, तब भी वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह आयुष्मान भारत योजना ने सभी वर्गों को समाहित करने का काम किया है।
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी सरल रखी गई है। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक केवल अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी सीएससी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, beneficiary.nha.gov.in पोर्टल से भी यह सुविधा उपलब्ध है।
डिप्टी सीएमओ यशवीर ने बताया आयुष्मान कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक किसी भी सरकारी अस्पताल या पैनल में शामिल निजी अस्पताल में बिना किसी आर्थिक बोझ के इलाज करवा सकते हैं। इसमें बड़ी सर्जरी, आईसीयू, डायलिसिस, जांच और दवाओं तक की सुविधाएं शामिल हैं। इस योजना से न केवल बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिली है बल्कि उनके परिवारों को भी मानसिक सुकून प्राप्त हुआ है। अब उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि गंभीर बीमारी की स्थिति में महंगे इलाज का खर्च कैसे उठाया जाएगा। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक समावेशी तथा सुलभ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
सूचना विभाग बागपत