
श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने आज भाजपा नेताओं रविन्द्र आर्य भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बागपत के सहसंयोजक,मनोज कुमार युवा भाजपा नेता, सौरभ जैन मंडल कोषाध्यक्ष भाजपा, राजगोपाल कशयप बड़ौत नगर उपाध्यक्ष भाजपा,विनय कुमार निखिल कश्यप थे।
बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करा कर श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने,
बड़ौत में 7 सालों से बंद पड़े बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय का ताला खुलवाने हेतु न ए श्रम प्रवर्तन अधिकारी की बड़ौत में अलग से नियुक्ति करने।
भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दिलाने।
काम के घंटे 12- से घटा कर -9 कराने।
साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन मजदूरी कराने पर डबल मजदूरी देने।
सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस प्राप्त दुकानों के लाईसेंस का मानक चैक कर मानको पर खरा नहीं उतरने वाले दुकानों के लाईसेंस निरस्त करने।
जो दुकानें सातो दिन खुलती हैं उनके श्रमिकों को भी साप्ताहिक अवकाश दिलाने।
श्रमिकों को मजदूरी बैंक से दिलाने।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यूपी सरकार के पांच बार पूर्व में दिए साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश का पालन नहीं कराने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।