शारदीय नवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए

बागपत 23 सितंबर 2025 —जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में आज जनपद के समस्त नगर निकायों नगर पालिका परिषद बागपत खेकड़ा बड़ौत एवं नगर पंचायतों रटोल अमीनगर सराय ,टटीरी छपरौली आदि सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग एवं साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि आगामी शारदीय नवरात्रि एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक गांव एवं नगर में नियमित साफ-सफाई, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण तथा एंटी-लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य समयबद्ध रूप से किया जाए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही होगी, ऐसे में किसी भी सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल अथवा गली-मोहल्लों में गंदगी एवं जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यदि किसी स्थान पर गंदगी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि साफ-सफाई के अभाव में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है, इसलिए सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गांव एवं नगर में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बना रहे।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं एंटी-लार्वा अभियान में सक्रिय सहयोग करें तथा अपने घर एवं आस-पड़ोस को साफ-सुथरा रखें।
सूचना विभाग बागपत