Spread the love

पोषण माह अभियान को सफल बनाने में पुरुष भी आगे आकर निभाए भूमिका: जिलाधिकारी

पोषणयुक्त आहार अपनाकर एवं जीवनशैली में बदलाव लाकर कुपोषण के खिलाफ जंग जीतेगा बागपत

बागपत दिनांक 20 सितंबर 2025 – 8वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर – 16 अक्टूबर) के तहत आज जनपद बागपत के काठा गांव में विशेष जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से पुरुषों की भूमिका को पोषण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में रेखांकित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुष भी अपनी भूमिका निभाए एवं परिवार के लिए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करे जिसके लिए पोषणयुक्त आहार को खानपान में शामिल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

संगोष्ठी में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उपस्थित नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि पोषण केवल महिलाओं और बच्चों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि पुरुष भी अपने परिवार के पोषण सुधार के लिए सक्रिय योगदान दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुषों का महिलाओं और बच्चों के पोषण में कई तरीकों से योगदान हो सकता है जैसे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, घर के काम में हाथ बंटाना जिससे महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए अधिक समय मिले और परिवार में पोषण संबंधी शिक्षा को बढ़ावा देना ताकि सभी सदस्य स्वस्थ भोजन को महत्व दें। साथ ही उन्होंने मोटे अनाज (मिलेट्स) के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुल 5 गोद भराई हुई जिसमें सुषमा पुत्री नेहा, अंजू पुत्री नेहा, अफसाना पुत्री इशरत, विनीता पुत्री निक्की एवं बबीता पुत्री सीमा को पौष्टिक उत्पादों की पोटली वितरित हुई। वहीं काठा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में बाल वाटिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रिंशा और सुषमा का अन्नप्राशन भी हुआ जिसमें दोनों बालिकाओं को पहली बार ठोस आहार प्रदान किया गया और उनके शारीरिक स्वास्थ्य, वृद्धि और पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×